सरस्वती शिशु मंदिर में बारहवी से मोरध्वज एवं दसवीं में वर्षा देवांगन को मिला प्रथम स्थान, विद्यालय परिवार ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। बारहवीं में कुल 15 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमे आठ प्रथम श्रेणी, पांच द्वितीय एवं दो को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई । इस प्रकार शत प्रतिशत परिणाम रहा। वही दसवीं में कुल 23 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें दस प्रथम श्रेणी, चार द्वितीय, तीन पूरक और छ: अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार परीक्षा फल 73.91रहा।
बारहवीं में गणित संकाय से मोरध्वज साहू ने 86.4 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं दसवीं में वर्षा देवांगन 90.16 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त पर रही। इन्हे 600 में कुल 541 अंक मिले सभी विषय में डिस्टेंशन मिले है हिंदी में 94,विज्ञान 81 गणित 92 समाजिक 97,संस्कृत 94,अंग्रेजी 83 अंक मिले है वर्षा देवांगन शुरू से होनहार छात्रा रही है पढ़ाई के साथ हर गतिविधी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं।
असफल होने पर निराश न हों
वर्षा ने बताया कि अपेक्षा तो और अधिक अंक पाने की थी पर अपने परिणाम को सहजता से स्वीकार करती हूं । सभी बच्चों से यही कहूंगी कि मेहनत शुरू से करे तो सफलता अवश्य मिलेगी । असफल होने पर निराश न हों ना ही गलत कदम न उठाए । फिर से प्रयास करे और अपने गुरुजन माता पिता का कहना माने । हर कदम पर चुनौतियों के लिए तैयार रहें। विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम अवसर हैं इसे यूं ही बर्बाद न करें। हार जीत होती रहतीं है लेकिन कोशिश करते रहें।
उत्तीर्ण विद्यार्थियो को विद्यालय के पदाधिकारी विनोद शर्मा, वीरेंद्र कुमार साहू, प्रफुल्ल दुबे, व्यसनारायण चतुर्वेदी प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर, आचार्य नरेश यादव, वाल्मिकी धीवर, नरेंद्र साहू, सरोज कंसारी, तामेश्वर साहू, नंद कुमार साहू, संजय सोनी ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
देखिए कक्षा 12 वीं की टॉप 10 सूची :- क्लिक करें
देखिए कक्षा 10 वीं की टॉप 10 सूची :- क्लिक करें
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
CGBSE RESULT : इंतजार की घड़ी खत्म 10 वीं , 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, यहाँ देखे अपना रिजल्ट