नेशनल हाइवे में बड़ा हादसा: 2 सगे भाइयों की मौत, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जशपुर जिले से बड़ी खबर खबर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई है। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जशपुर से लोदाम के बीच तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम गलोंडा निवासी अनमोल टोप्पो 18 वर्ष व अनुपम टोप्पो 12 वर्ष सगे भाई थे। दोनों ग्राम घोलेंग स्थित प्रताप बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते थे।
शुक्रवार को दोनों स्कूल में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा दो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार में पसरा मातम
हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में मातम पसर गया है। 2 भाइयों की मौत से उनके परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो