आकाशीय बिजली गिरने से 25 मवेशी और एक महिला की मौत, तीन महिलाएं घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगह से दो बड़ी घटना सामने आ रही है। दरअसल, बिजली गिरने से एक जगह 25 बकरियों की मौत हो गई है, वहीं दूसरी जगह पर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हुई है। घटना बलौदाबाजार जिले की है।
बता दें कि बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बकरियां खेतों की ओर चरने के लिए गई थी। इस दौरान दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आसमान में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बीच तेज आवाज के साथ आसमान से बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से 25 बकरियों की मौत हो गई है। पशुपालकों को 2 लाख रु. का नुकसान बताया जा रहा है।
दामिनी एप्प आकाशीय बिजली के कहर से बचाएगी ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची महिला की मौत
वहीं दूसरी घटना लवन थाना क्षेत्र का है। जहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आई है। बताया जा रहा है कि ग्राम चिरपोटा में दशगात्र कार्यक्रम में पहुंची थी। महिलाएं तालाब में स्नान कर रही थीं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हैं। मृत महिला बसंती वर्मा ग्राम कोलिहा की रहने वाली थी। घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े