गरियाबंद जिले में मिड डे मील खाने से बच्चे हुए थे बीमार, प्रधानपाठक निलंबित, समूह पर FIR की कार्रवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के पीपलखुंटा शासकीय शाला में 4 सितंबर को मध्यान्ह भोजन करने के बाद 23 छात्र बीमार हो गए। इस घटना ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को गंभीरता से विचार करने पर मजबूर कर दिया। बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने से स्कूल में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने पीपलखुंटा स्कूल के प्रधानपाठक संतोष जगत को निलंबित करते हुए मध्यान भोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे जय माँ दुर्गा स्वसहायता समूह पर भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि समूह द्वारा दिए गए भोजन में लापरवाही बरती गई, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी।
जांच दल को जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और यदि समूह दोषी पाया गया तो उसे काली सूची में भी डाला जा सकता है। जिला प्रशासन इस मामले में कठोर कार्रवाई के मूड में है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले में मिड डे मील खाने से 29 बच्चे बीमार, BEO बोले-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई