करोड़ों का लालच देकर तीन की बलि! तंत्र-मंत्र अनुष्ठान के बाद 3 व्यापारी की संदिग्ध मौत, तांत्रिक गिरफ्तार
तंत्र-मंत्र से 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने का झांसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित तंत्र-मंत्र अनुष्ठान के दौरान तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीनों का शव स्क्रैप यार्ड (फार्म हाउस) के कमरे मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।
5 लाख को 2.5 करोड में बदलने का दिया था लालच
जानकारी के अनुसार कुदरी गांव और बरबसपुर इलाके में बुधवार-गुरुवार देर रात स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद अशरफ मेमन, तुलसी नगर निवासी सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों को 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र के जरिए 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया गया था। इसी कथित क्रिया को करने के लिए बिलासपुर का एक बैगा (तांत्रिक) राजेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ कोरबा पहुंचा था। रात करीब 11 बजे स्क्रैप यार्ड में यह कथित अनुष्ठान शुरू हुआ।
तांत्रिक क्रिया के बाद बंद किया दरवाजा
बताया गया कि तांत्रिक ने तीनों को एक-एक कर अलग कमरे में बुलाया, उन्हें नींबू दिया, जमीन पर रस्सी से घेरा बनाया और कमरे को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया। कहा गया कि कमरा 30 मिनट से एक घंटे बाद खोला जाएगा। निर्धारित समय के बाद जब ताला खोला गया, तो तीनों मृत अवस्था में पड़े मिले। यह देखकर मौजूद लोग डर गए। एक मृतक के मुंह में नींबू भी पाया गया, जिससे संदेह और गहरा गया।
पुलिस ने तांत्रिक को किया गिरफ्तार
तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्क्रैप यार्ड को सील कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने रातभर घटनास्थल का निरीक्षण किया और कमरे से मिले नींबू, रस्सी, अनुष्ठान सामग्री और अन्य सामान को जब्त किया। पुलिस ने तांत्रिक राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है।
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में जहर देने (पॉइज़निंग) की आशंका सामने आई है, लेकिन मौत की वास्तविक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस ठगी, तंत्र-मंत्र, आपसी विवाद और हत्या समेत कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











