गरियाबंद जिले के 6 नगरीय निकायों में 41207 मतदाता करेंगे मतदान, 90 मतदान केंद्र बनाए गए, महिला मतदाताओं की रहेगी अहम भूमिका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जिले के 6 नगरीय निकायों में कुल 41207 मतदाता अपने माताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिला के नगरीय निकायों में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 21455 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 19749 एवं अन्य 03 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए 90 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें से नगर पालिका परिषद् गरियाबंद में कुल 15 वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 15 तथा पुरुष मतदाता 3490, महिला महिला मतदाता 4369 सहित कुल मतदाता 8309 है। नगर पंचायत छुरा में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 2529, महिला मतदाता 2748 एवं अन्य मतदाता 03 सहित कुल 5316 मतदाता है। नगर पंचायत फिंगेश्वर में कुल वार्ड 15 के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 3376, महिला मतदाता 3714, कुल मतदाता 7090 है।
नगर पंचायत राजिम में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 5387, महिला मतदाता 5820, कुल मतदाता 11207, नगर पंचायत कोपरा में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 2496, महिला मतदाता 2624, कुल मतदाता 5120 एवं नगर पंचायत देवभोग में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 2021, महिला मतदाता 2144, कुल मतदाता 4165 है। इसके लिए 6 आरओ, 6 एआरओ, 8 सेक्टर, मतदान अधिकारी -432, गणना अधिकारी – 246 इस प्रकार 704 अधिकारी – कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
6 अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6