बिग ब्रेकिंग: आरंग में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आरंग क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना रायपुर जिले के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर-आरंग मार्ग में ग्राम उमरिया के पास तेज रफ्तार महिन्द्रा एक्सयूवी कार क्र सीजी 04 एनक्यू 5063 का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़े गए। वहीं कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिला भी शामिल है।
घटना के बाद सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी ग्रामीण समेत मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सड़क से जाम खुलवाने में लगी हुई है। News Updating…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK