रेत-मुरुम का अवैध खनन: 6 गाड़ियां जब्त, राजस्व और खनिज विभाग ने की कार्रवाई
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में रेत-मुरुम के अवैध उत्खनन एवं परिवहन मामले में 6 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई राजस्व और माइनिंग विभाग द्वारा संयुक्त रुप से की गई है। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार टीला एवं डंगनिया में अवैध रूप से रेत और मुरुम का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। गुरुवार को गोबरा नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर राजस्व और माइनिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ अलग-अलग जगहों से 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।
तहसीलदार सृजन सोनकर ने बताया कि ग्राम टीला के 5 लोगों से रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। इसी तरह ग्राम डंगनिया में मुरुम से भरी हुई एक ट्रैक्टर मिली है। सभी गाड़ियों की जब्ती बनाई गई है। राजस्व और माइनिंग की टीम आगे की कार्रवाई करेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : रेत से भरी दर्जनों गाड़ियों को नगर वासियों ने रोका, मचा हड़कंप