रायपुर आबकारी विभाग ने दूसरे राज्यों की 70 लीटर अवैध शराब की जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करते हुए दूसरे राज्यों की अवैध शराब जब्त की है। आबकारी सचिव मुकेश बंसल एवं आबकारी आयुक्त सह प्रबन्ध निदेशक सी एस एम सी एल श्यामलाल धावड़े के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग प्रकरणों में कुल 70 लीटर शराब जप्त कर 03 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।
विभाग को खानसामा ढाबा, चन्दनडीह, थाना आमानाका, रायपुर में बाहरी राज्यों से शराब लाकर बेचे जाने की खबर मिली थी। मामले में कार्रवाई करते हुए ढाबे में रेड मारी गई। इस दौरान ढाबे से हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र की अवैध शराब जब्त की गई है।
जहां से नारेंद्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से 15 बोतल व्हिस्की जिसमे 100 पाइपर, एंटीक्वीटी ब्लू, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज,ए. सी. ब्लैक, जैकब रेड वाइन,मैजिक मूवमेंट वोडका, मैकडोवेल नंबर1, (फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ ), बारना वाइन (फॉर सेल इन हिमाचल प्रदेश ओनली) मात्रा 11.25 बल्क लीटर, 15 बोतल बियर जिसमे 12 बोतल किंगफ़िशर, स्ट्रांग, 03 बोतल सिम्बा स्ट्रांग (फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ ), 06 कैन माउंट 6000 बियर ( फॉर सेल इन महाराष्ट्र ओनली) मात्रा 12.75 बल्क लीटर कुल 24 लीटर जप्त किया गया। इनके ऊपर धारा 34(क ), 36, 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाही की गई है।
दो आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह दूसरे मामले में रात्रि गश्त के दौरान छड़िया पचरी रोड में जितेंद्र बांधे पिता राम प्रसाद बांधे, नवागांव, थाना- खरोरा से 33.48 बल्क लीटर 186 नग देशी मसाला शोले, 1 बिना नंबर प्लेट की सफेद एक्टिवा स्कूटी वाहन जप्त किया गया है। वहीं प्रकाश कुमार विश्वास पिता आनन्द विश्वास कोपयको रेस्ट्रोरेंट जिला- रायपुर से 12.5 बल्क लीटर बियर को जप्त किया गया। इन दोनों आरोपीयों पर छ. ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया।
इस कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीडीपटेल, आशीष सिंह,रविशंकर पैंकरा, जेबा ख़ान एवं स्वाति चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।विभाग ने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
आवास हितग्राहियों से अवैध वसूली, पुष्टि के बाद आवास मित्र बर्खास्त