किसानों से धान खरीदकर किया भंडारण, जिला प्रशासन ने की कार्रवाही, 750 कट्टा अवैध धान जप्त
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान खरीदी, बिक्री एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज उड़नदस्ता दल द्वारा विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम रसेला में छापामार कार्रवाही के दौरान 750 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया।
दरअसल तहसीलदार रमेश मेहता के नेतृत्व में सहकारिता एवं मंडी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम रसेला स्थित साहनी सामुदायिक भवन का औचक निरीक्षण किया गया। भवन के अंदर लगभग 750 कट्टा धान अवैध रूप से डम्प किया जाना पाया गया। पूछताछ करने पर ग्राम का निवासी हरिहर यादव द्वारा किसानों से धान खरीदना स्वीकार किया गया। लेकिन हरिहर यादव के पास फुटकर धान खरीदने का लाइसेंस नहीं है। इस प्रकार अवैध रूप से धान का क्रय एवं भण्डारण करना पाया गया।
उक्त भंडारित धान को जप्ती कर भवन को सील किया गया। उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार, स.वि. अधिकारी, मण्डी प्रभारी, ग्राम कोटवार एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई: तीन हाइवा वाहन को किया जब्त