नवापारा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, जगह-जगह हुआ ध्वजारोहण, मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 76 वां गणतंत्र दिवस पर्व नगर सहित अंचल में धूमधाम से मनाया गया। नवापारा के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था, शिक्षण संस्थान, निजी प्रतिष्ठानों, विभिन्न चौक-चौराहों, गली मोहल्लों में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जहां स्कूल के बच्चे जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने वहाँ उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।
इसी तरह तहसील कार्यालय में तहसीलदार सृजन सोनकर, पुलिस थाना में टीआई जितेंद्र ऐसैय्या, नगर पालिका कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यालय स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पीएम श्री सेजेस आत्मानंद हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय में समाज सेवी डॉक्टर राजेंद्र गदिया के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों आर बी शर्मा, जी एल साहू, रमाकांत शर्मा, एस आर सोन, एच पी चंद्राकर, एल एन बांसवार, मकसूदन साहू बरीवाला, विश्वजीत वर्मा, राम बल्लभ झा, मनोहर पाटकर के विशिष्ट आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, साथ ही डॉक्टर के आर सिन्हा, रमेश पहाड़िया, अशोक गंगवाल, ब्रह्मकुमारी प्रिया बहन, वैष्णवी बहन, मनीष जैन, श्रीकांत साहू, युवराज साहू आदि मंचस्थ थे।
नवाचार की हुई सराहना
मुख्य अतिथि श्री गदिया, प्राचार्य फाखरा खानम दानी एवं अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया। एनसीसी, स्काउट और रेडक्रास के बच्चों द्वारा शानदार मार्च पास्ट कर परेड का प्रदर्शन किया गया और अतिथियों द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ के संस्कृति और परंपरा से जुड़े विभिन्न नृत्य जैसे सुवा, गौरी गौरा, राउत नाचा, बस्तरिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉक्टर राजेंद्र गदिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य के नवाचार की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य आरबी शर्मा ने संबोधित करते हुए संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को याद किया। उन्होंने स्कूल में हो रहे नये कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।
संस्था प्राचार्य श्रीमती फाखरा खानम दानी ने कहा कि आज एक अविस्मरणीय दिन है जहां इस संस्था के अनेकों महारथी आज मंच पर उपस्थित हैं। इस संस्था का पुराना गौरव वापस लौटाना हैं। मैं तन,मन से इसके लिए प्रयास कर रही हूं। श्रीमती दानी ने नगर की जनता सहित उन सभी दानदाताओं का आभार जताया जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय का गौरव बढ़ाने में सहयोग किया है। कार्यक्रम को रमाकांत शर्मा, एस आर सोन, मकसूदन साहू बरीवाला ने भी संबोधित किया। मंच संचालन भारत साहू और चंद्रकांत धनखड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे गणमान्य नागरिक, स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
रॉक बैंड की अनुपम प्रस्तुति
विद्यालय के छात्रों की टीम जिन्होंने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया, उन्होंने अपनी अनुपम प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम में मोहनीश साहू, कृष्णा साहू, प्रियांशु साहू और श्रेया हिरवानी शामिल रहे। अतिथियों द्वारा इन छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
शहीद नकुल ध्रुव को दी गई श्रद्धांजलि
क्षेत्र के गौरव इसी विद्यालय के छात्र नकुल राम ध्रुव पिता स्व.अधनु राम ध्रुव जन्मस्थान ग्राम भैंसमुड़ी (कोकड़ी) 1987 में इसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। सेवा के दौरान वे गरियाबंद में आरक्षक पद पर कार्यरत थे। नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में देश सेवा करते हुए 11 मार्च 2014 को शहीद हो गए। ऐसे मां भारती के वीर सपूत को टी आई जितेंद्र ऐसैया स्टाफ सहित स्कूल पहुंचकर तैलचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
रक्तदान शिविर का आयोजन

नवापारा नगर की समाजिक सेवी संस्था श्री सिंधु सेवा मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नवापारा नगर के अलावा आस पास क्षेत्रों के लोगों ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 90 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से समाज की सेवा के लिये रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप बैग प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा, नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता से बदली तस्वीर