संविदाकर्मियों का होगा नियमितीकरण! मंत्रालय से जारी हुआ यह आदेश, मंत्री चौबे ने कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- संविदा कर्मी और अनियमित कर्मचारियों को लेकर भूपेश सरकार कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी सरकारी विभाग प्रमुखों के नाम से जारी आदेश पत्र में 2004 से 18 और 2019 से 23 तक सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति की जानकारी मांगी गई है। संविदा, अनियमित और दैनिक वेतन पर कार्यरत अधिकारी- कर्मचारियों की जानकारी तैयार करने को कहा गया है। सभी विभागों को 7 दिन के भीतर जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि नियमितीकरण को लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा हो गई है. विभागवार जानकारी मंगाई गई है। जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेने वाली है। बता दें कि वेतन में एकमुश्त 27 प्रतिशत की बढो़तरी के बाद भी आंदोलनरत संविदा कर्मियों के लिए उम्मीद फिर से जागी है । सरकार ने सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।
CM कर सकते हैं घोषणा
माना जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने जो जानकारी मांगी है और सात दिन का समय देकर तत्काल जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। इससे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त को कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा देने की घोषणा कर सकते हैं।
आदेश कॉपी :-