दो दुकानदारों के बीच जमकर हाथापाई: 3 बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में बदमाशों का आतंक बढ़ गया है। आए दिन लूटपाट, चाकूबाजी, मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला रायपुर के मेकाहारा के सामने का आया है। यहां शनिवार को मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने ठेला लगाने को लेकर 2 दुकानदारों में जमकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि, जमकर मारपीट भी हो गई। एक दुकानदार ने अपने 2 रिश्तेदारों के साथ दूसरे दुकानदार को जमकर पीटाई कर दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 6 बजे मेकाहारा अस्पताल के पास दोनों दुकानदार ठेला लगाने पहुंचे थे। शाकिर अली अपनी मां के साथ पान-सिगरेट का ठेला लगाता है। वहीं बाजू में जीतू साहू और तरुण साहू भी चाय का ठेला लगाते हैं। इसी दौरान जगह को लेकर दोनों में विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। जीत और तरूण अपने चाचा के साथ मिलकर शाकिर की पिटाई कर दी। बेटे पर हमला होते देख शाकिर की मां ने उसे छुड़वाने की कोशिश भी की लेकिन आरोपियों ने उसे मारना बंद नहीं किया। आस-पास मौजूद लोग भी बीचबचाव नहीं किया।
इधर मौदहापारा पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही इस मामले में कार्रवाई की है। मारपीट करने वाले तीनों युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं शाकिर अली के पास से बटनदार चाकू मिला है। उसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।