इस दिन होगी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला न्यौता, प्रधानमंत्री ने कहा …

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इन पदाधिकारियों ने श्री मोदी को श्री राम मंदिर ( SRI RAM TEMPLE ) की प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यौता दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
मेरा सौभाग्य है – PM
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
ऐसा है श्री राम मंदिर
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ टस्ट्र भी निर्माण कार्य की जानकारी शेयर करती रहती है। ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर का क्षेत्रफल कुल 2.7 एकड़ है जिसके 57400 वर्गफुट मे निर्माण हो रहा है । मंदिर की लंबाई 360 फीट और चौड़ाई 235 फीट है । 3 मंजिला इस मंदिर मे ग्राउंड फ्लोर पर 160 खंभे लगाए गए हैं, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर 132 और 74 खंभे लगाए गए है । मंदिर मे कुल 12 द्वार होंगे ।मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का लगभग काम पूरा हो चुका है।
अयोध्या मे बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्पन्न हुआ था । अब अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी । पी एम मोदी इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे । श्री राम जन्म-भूमि मन्दिर को वास्तु शास्त्र के अनुसार भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है शेष परिसर को सभी प्रकार से सुरक्षित तथा दर्शनार्थियों के लिए सुविधापूर्ण बनाने का कार्य हो रहा है ।
जय सियाराम!
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq