नवापारा क्षेत्र के इन इलाकों मे कल बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित, देखिए पूरी लिस्ट

( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नवापारा नगर  के अलग-अलग क्षेत्रों में कल 17 दिसंबर 2023 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।जिसमे 11kv एवं 33kv राईस मिल HT फीडर बंद रहेगा। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 10  बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेंगी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नवापारा शहर क्षेत्र मे हो रहे रोड चौडीकरण कार्य के कारण दिनांक 17.12.2023 दिन- रविवार को 33 केवी फीडर जिसमे मोहन राइस मिल, बाबा धान प्रक्रिया, कविता एण्ड कंपनी, मोहिनी एग्रो, शंकर राईस मिल, मोहन फूड, गिरघर गोपाल, शिवम राइस मिल, कुलेश्वर नाथ, सुमीत गोयल, सगरी राईस मिल एवं बाँके बिहारी की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इसी तरह 11केवी फीडर जिसमे दम्मानी कालोनी, सरस्वती शिशु मंदीर, दम्मानी पेट्रोल पंप, छन्नू पोहा मिल, श्यामजी राइस मिल, मैडम चौक, डा. दिलीप शाह, पैथालाजी आदि की लाइन बंद रहेगी । विद्युत आपूर्ति समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

 

Related Articles

Back to top button