भामाशाह साहू सद्भाव समिति की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से लिए गए ये निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा की आवश्यक बैठक गायत्री मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई कार्यक्रम में सभापति के रूप में समिति के उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू जी थे । सर्वप्रथम वेद माता गायत्री के तेल चित्र एवं दानवीर भामाशाह के तेल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

बैठक मे समिति के सचिव डॉ रमेश कुमार ने प्रस्तावना के रूप में 7 जनवरी को मनाये जाने वाले राजिम माता जयंती के दिन जल वितरण कर प्यास बुझाने का काम सेवा कार्य करने का पटल पर रखा जो कि सर्वसम्मति से पारित किया गया । साथ ही प्रचार प्रसार एवं संगठन को मजबूत करने का भी सुझाव लाया गया जो कि सर्वसम्मति से पास किया गया ।

बैठक में संरक्षक मकसूदन राम साहू, संरक्षक एस आर सोन, अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, उपाध्यक्ष मानिक राम साहू, सचिव डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी, सह सचिव डेरहू राम साहू, मीडिया प्रभारी पूर्णेन्द्र साहू, खिया राम साहू, लाला राम साहू, रवि शंकर साहू, लिलेश्वर साहू, नेहरू राम साहू एवं मंदिर के परिब्राजक भागवत पटेल की उपस्थिति रही। 

आपको बता दे कि यह समिति जनहित का काम करती रहती है । इनके कार्य को देखते हुए नवापारा नगर पालिका के द्वारा ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है जो कि पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छता अभियान, कंबल वितरण, मास्क वितरण, धन राशि सहयोग, सार्वजनिक कार्यक्रम में स्वल्पाहार का आयोजन कर चुके हैं । समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम सतत जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

ये खबर भी जरूर पढ़े

प्रदेश साहू संघ की बैठक सम्पन्न : राजिम भक्तिन माता जयंती मनाने को लेकर हुई चर्चा, लिए गए ये निर्णय

Related Articles

Back to top button