गरियाबंद ब्रेकिंग: कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या, एक आरोपी चचेरा भाई, Video

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीती रात दो नाबालिगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। एक आरोपी मृतक का चचेरा भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ागुड़ा में मंगलवार रात 2 नाबालिगों ने मिलकर गांव के ही एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि कैलाश यादव (20) और एक नाबालिग आरोपी (16) आपस में चचेरे भाई थे। दोनों के पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 3 दिन पहले भी सीमांकन को लेकर दोनों परिवारों के बीच बहुत झगड़ा हुआ था।

अन्य खबर भी जरूर पढ़े : हत्या के मामले में नगर पंचायत CMO सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

विवाद के बाद हत्या

वहीं दूसरा नाबालिग आरोपी जिस लड़की से पहले प्रेम करता था, उसी से कैलाश का अफेयर शुरू हो गया था। अलग-अलग वजहों से दोनों नाबालिग कैलाश से आपसी रंजिश रखते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम दोनों नाबालिगों ने कैलाश को शराब पीने के लिए बुलाया। तीनों ने पहले तो जमकर शराब पी। फिर तीनों आपस में विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर चचेरे भाई में कैलाश के सिर पर डंडे का जोरदार वार किया। वहीं दूसरे नाबालिग ने कैलाश के चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबाड़तोड़ वार किया।

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखी लाश

वारदात में कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह खलिहान में गांववालों ने युवक की लहूलुहान लाश देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से जब पूछताछ की, तो उन्होंने आखिरी बार दोनों नाबालिगों के साथ कैलाश को देखे जाने की बात कही।

आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, डंडा और मृतक के मोबाइल को बेलाट नाले से बरामद किया गया है। दोनों नाबालिगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Video –

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: धारदार हथियार से महिला पर हमला, आरोपी पति गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन