लो आ गई मोर छइयां भुईयां-2 की रिलीज डेट, 24 साल बाद आ रही है सतीश जैन की ड्रीम प्रोजेक्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) सिने 36 :- छत्तीसगढ़ सिनेमा के डायरेक्टर सतीश जैन की फिल्म छइयां भुईयां-2 की रिलीज डेट आ गई है। जी हां। अब इंतजार की बेकरारी खत्म। क्योंकि तारीख आ चुकी है। सतीश जैन की बेटी रुनझुन जैन ने फेसबुक पर यह जानकारी साझा की है। हालांकि इसके बाद कुछ वाट्सऐप ग्रुप में भी यह जानकारी साझा की गई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

रुनझुन जैन ने सोशल मीडिया फेसबुक पर जानकारी साझा की है कि यह फिल्म 24 मई को रिलीज होने जा रही है।  सतीश जैन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ले सुरु होगे मया के कहानी को प्रभात में लगाया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को वे कहां लगाते हैं। राजधानी के किसी सिंगल स्क्रीन में इस फिल्म का लगना बड़ी बात है। वैसे जैन ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं कि कहां लगाएंगे।

दीपक साहू को पहला ब्रेक

इस फिल्म में जहां मन कुरैशी हैं वहीं दीपक साहू को पहली बार ब्रेक भी मिला है। यह फिल्म न सिर्फ दीपक बल्कि मन कुरैशी की दशा और दिशा भी तय करेगी क्योंकि उनके भी सितारे अभी गर्दिश में चल रहे हैं।

एल्शा घोष और दीक्षा जायसवाल

एल्शा घोष Pic. Credit Insta

फिल्म में दो खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं। एल्शा घोष ” ले सुरु होंगे ” से सुर्खियां बटोर चुकी हैं वहीं दीक्षा पहली बार बड़े पर्दे पर आ रही है। सतीश जैन की फिल्मों की खासियत बेहतरीन सॉन्ग-म्यूजिक के अलावा कसा हुआ स्क्रीनप्ले होता है। चर्चे तो यह भी हैं कि अगर स्क्रीनप्ले में कसावट लानी है तो जैन की फिल्मों को बार-बार देखो।

कुछ पेंच बचा है

सतीश जैन ने बताया कि कुछ बैलेंस शूट होना बाकी है। मैं बीते दिनों कसडोल गया था। अब 25 जनवरी को शूटिंग शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

23 साल बाद मोर छंईया-भुईयां 2 के लिए हुआ मुहूर्त पूजन , इस दिन से हो रही शूटिंग शुरू, इस बार ये होंगे रोल मे

Related Articles

Back to top button