कांग्रेस को मिला फिर बड़ा झटका, अविश्वास प्रस्ताव में गवां दी एक और अध्यक्ष की कुर्सी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- 2023 में विधानसभा चुनाव के कांग्रेस को मिली हार के बाद लगातार झटको का सामना करना पड़ रहा है। एक के बाद एक कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। वहीं दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव में भी हार का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला आरंग जनपद से आ रही है, जहां अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग किया गया। जिसमें आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार आज बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव का मत हुआ। जिसमें खिलेश देवांगन को 25 में सिर्फ 1 मत मिला। 25 में से 23 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े। खिलेश देवांगन को कांग्रेसी जनपद सदस्यों का भी वोट नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी गवानी पड़ी।

आपको बता दें कि रायपुर कलेक्टर ने 17 जनवरी की तारीख अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तय की थी। जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष खिलेश देवांगन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद आज मत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

नगर पालिका गोबरा नवापारा में भी अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

इधर गोबरा नवापारा नगर पालिका में भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यों और विचारधारा से असंतुष्ट है। यहां धनराज मध्यानी नगर पालिका अध्यक्ष, चतुर जगत पालिका उपाध्यक्ष और प्रसन्न शर्मा पालिका के नेता प्रतिपक्ष हैं। पढ़िए पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

भाजपा नेता हत्याकांड में बड़ा खुलासा: अविश्वास प्रस्ताव के डर से कांग्रेस नेता ने दी 7 लाख में सुपारी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Back to top button