गायत्री पीठाधीश के प्रमुख डॉ. चिन्मयानंद को राजिम कुंभ आने किया आमंत्रित, रायपुर एयरपोर्ट में गिरीश बिस्सा ने किया आत्मीय स्वागत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा इस वर्ष राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन करने की घोषणा की गई है। इस आयोजन में संत-महात्माओं को आमंत्रण देने का कार्य जारी है।

आज शुक्रवार को धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर पूर्व ओ.एस.डी. गिरीश बिस्सा ने ’’गायत्री पीठाधीश’’ के प्रमुख डॉ. चिन्मयानंद का रायपुर एयरपोर्ट में गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान डॉ. चिन्मयानंद को श्री बिस्सा ने राजिम कुंभ कल्प मेला में आने हेतु आमंत्रित भी किया। जिस पर उन्होंने सकारात्मक विचार व्यक्त किए है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के डॉ. अरूण मढ़रिया व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/L9ReaRnoTk5GNaioqu4Hf8

यह खबर भी जरूर पढ़ें

बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का राजिम कुंभ मे लगेगा दरबार! धर्मस्व मंत्री ने दिया न्यौता

Related Articles

Back to top button