प्रेमिका की हत्या कर फाँसी पर झूला प्रेमी, परिजनों ने कही ये बात, FSL की टीम कर रही जांच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले मे एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटने के बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद का गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं होने पर फांसी के फंदे पर झूल गया। मामला सूरजपुर जिले विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर कुमदा रेलवे गेट के पास बांसबाड़ी नर्सरी पर फायर वाचर पहुंचा था । जहां उसने एक युवक की लाश झाड़ी पर लटकते देखा और एक युवती नीचे जमीन पर पड़ी हुई थी । इसकी सूचना उसने तुरंत बिश्रामपुर पुलिस को दी । घटना की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

 

दोनों की पहचान कुम्दा बस्ती निवासी पूजा देवांगन 24 वर्ष और गोपीपुर तेपरा निवासी शिवम पनिका 25 वर्ष के रूप में हुई। शिवम का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला वही पास ही पूजा का शव गड्ढे में पड़ा हुआ मिला। उसका गला काटा गया था। घटना स्थल पर पुलिस को खून से सने ब्लेड भी मिले। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची।

हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की प्रारंभिक जांच में युवती की हत्या के बाद युवक के आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने हत्या करने के लिए चुनरी से युवती का गला दबाया होगा । उसकी मौत नहीं होने पर ब्लेड से उसका गला काट दिया। उसके बाद युवक ने खुद के गले पर दो बार वार कर आत्महत्या की कोशिश की है सफल नहीं होने पर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।

शिवम ने अपने पिता को बताया था कि वह पूजा से प्रेम करता है और उसके परिजन उसकी दूसरी जगह शादी की बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों ने साथ नहीं रह पाने की स्थिति में साथ मरने का फैसला किया होगा। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा ।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या और आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि युवती के गले पर कट के निशान है । पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। दोनों परिजनों के अनुसार युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग का का मामला सामने आया है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूला पति, जांच में ये बात आई सामने

 

Related Articles

Back to top button