शराबी शिक्षक पर बरसे जूते-चप्पल, स्कूली बच्चों ने अपने ही शिक्षक को दौड़ाकर चप्पल-जूते से मारा, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  छात्र-छात्राओं ने एक शराबी शिक्षक की जूते-चप्पल से पिटाई कर दी। दरअसल शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था और बच्चों से गाली-गलौज करने लगा। इससे गुस्साए बच्चों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। शिक्षक अपनी बाइक पकड़ा और फरार हो गया। पूरा मामला बस्तर जिले के पलीभाटा स्कूल का है।

जानकारी के अनुसार बस्तर क्षेत्र के ग्राम पलीभाटा प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक रोज शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था। बच्चों को पढ़ाने की बजाए नीचे दरी पर सो जाता। बच्चे जब पढ़ाने के लिए कहते तो गालियां देता। इससे बच्चे नाराज हो गए। नाराज छात्र-छात्राओं ने शिक्षक पर जूते-चप्पल बरसाने शुरू कर दिए। जिससे बाद शिक्षक अपनी बाइक चाकू की और स्कूल से भागने लगा। बच्चों ने भी दौड़ा-दौड़ाकर शिक्षक पर चप्पल फेंके। पूरे घटना का स्कूल में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

कुछ दिनों पहले एक और वीडियो हुआ था वायरल

ऐसा ही एक मामला अभी कुछ दिन पहले मस्तूरी विकासखंड के मचहा प्राथमिक शाला मे हुआ है जहां पर महिला शिक्षकों के सामने ही शिक्षक संतोष कुमार केवट अपने टेबल पर शराब और चखना लेकर पीने बैठ गया था । जब उसे मना किया गया तो उल्टे उसने बीईओ, डीईओ और कलेक्टर से शिकायत कर देने की चुनौती दे दी । नशे में चूर शिक्षक ने धमकी भी दी कि मेरे पास सब कुछ है, जो करना है कर लो। वीडियो वायरल होने के बाद उस पर कार्रवाई की गई ।

स्कूल को सभी शिक्षा का मंदिर कहते है और गुरुओं को भगवान का दर्जा देते है । लेकिन कुछ शिक्षकों की ऐसी हरकतों ने इसे कलंकित करने से गुजेर नहीं किया है । उनके इन हरकतों से बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य पर क्या असर होगा यह सोचने वाली बात होगी।

वीडियो :-  

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

परीक्षा में सामूहिक नकल, 35 नकल की पर्चियां एक समान, केंद्राध्यक्ष समेत पर्यवेक्षक निलंबित

Related Articles

Back to top button