धारदार हथियार से किसान की हत्या, खेत में मिली लाश, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। शाम को किसान अपनी फसल को देखने के लिए गया था, इस दौरान अज्ञात सख्श ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। काफी देर तक जब घर नहीं लौटा परिजन खेत की ओर देखने पहुंचे, जहां किसान की लाश खेत में खून से सनी मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेलर के रहने वाले किसान कुशल प्रसाद साहू (65) मंगलवार की शाम वह अपनी खेत में फसल देखने गया था, जिसके बाद वह रात तक घर नहीं लौटा। इस पर खाना खाने के समय उसके परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत गए। जहां पंप हाउस के पास खेत में उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी। परिजनों ने गांव वालों के साथ ही पुलिस को हत्या की जानकारी दी। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने की आशंका
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद किसान के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। पुलिस को आशंका है कि किसान पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला किया गया होगा। पुलिस परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्यारे की जानकारी जुटा रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच और पूछताछ में जमीन विवाद के चलते कुशल की हत्या करने की बात सामने आई है।
पुलिस को शंका है कि कुशल साहू की हत्या साजिश के तहत की गई है। पुलिस ने किसान के एक बेटे दीपक साहू को पुलिस संदेही मान रही है। पुलिस पूछताछ के बाद जब संदेही दीपक की तलाश करते हुए उसके घर पहुंची, तब उसकी पत्नी ने बताया कि वह मंगलवार शाम से रायपुर गया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि दीपक मंगलवार को गांव में ही था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
खुले मैदान में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस