आसमान से बरस रहा आग, पारा पहुंचा 46 के पार, समर कैंप स्थगित, मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में नौतपा के छठवें दिन गुरुवार को पारा 46.8 ंC दर्ज किया गया है। जिसके चलते आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। सुबह से ही सूर्य देव अपने तेवर दिखाने लगे है। दोपहर 11 :00 बजे के बाद सड़कें सुनी दिखाई दे रही थी। इक्का दुक्का जरूरी काम वाले ही आवागमन करते दिखें। शाम को भी गर्म हवाएं चल रही हैं। हीटवेव का असर पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है । सबसे अधिक तापमान मुंगेली में 46.9 ं C दर्ज किया गया है ।

हीटवेव के इस असर को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों में चल रहे सभी समर कैंप को स्थगित करने के आदेश विभाग ने जारी कर दिए है । छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में चल रहे समर कैंप को स्थगित करने की मांग की जा रही थी । वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।मौसम विभाग ने भी लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, में हीटवेव का असर ज्यादा रहेगा । फिलहाल अभी 2 दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है । इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।
मानसून पहुंचा केरल

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल पहुंच गया है । अब यह देश के अधिकतर पूर्वोत्तर भागों की ओर बढ़ रहा है। केरल में मानसून पहुंचने के बाद लगभग 13 से 14 दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करता है। ऐसे में मानसून के 13 से 14 जून तक छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सक्रिय होने के आसार जताए जा रहे है । इसके लगभग 24 घंटों बाद मानसून रायपुर पहुंच जाएगा ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA











