ब्रेकिंग : बिजली बिल में लोगों को बड़ा झटका, प्रति यूनिट बढ़े दाम, अब देना होगा इतना चार्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को बिल में महंगाई का झटका लगा है। आज शनिवार को बिजली नियामक आयोग ने नया टैरिफ आदेश जारी कर दिया है। नए टैरिफ के अनुसार अब घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी गई है ।

विनियामक आयोग के चेयरमेन हेमंत वर्मा ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी ने 4420 करोड़ राजस्व घाटा का प्रस्ताव भेजा था। राजस्व घाटे को कम करने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रू.1000 करोड़ की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। औसत 20.45 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था लेकिन राज्य शासन द्वारा की गई राजस्व घाटे की आंशिक प्रतिपूर्ति तथा आयोग द्वारा विचारोपरान्त सभी उपभोक्ता श्रेणियों में औसत 8.35 प्रतिशत वृद्धि अनुमोदित की गई है।

उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है। घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है । इसके अलावा कृषि पंपों के लिए भी विद्युत दर में इजाफा कर दिया गया है। कृषि पंपों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। कृषि उपभोक्ताओं को पहले 5.05 रुपए की दर से चार्ज लगता था जो अब 5.30 रुपए हो गया है। 1 जून से यह दरें लागू हो गई है ।

नई और वर्तमान दर की सूची

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

रायपुर में चढ़ेगा T20 का खुमार, CCPL में होगी चौकों-छक्कों की बारिश, इस दिन से खेला जाएगा मैच

Related Articles

Back to top button