ट्यूशन से घर लौट रही तीन छात्राओं को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ट्यूशन से घर लौट रही तीन छात्राओं को एक ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य छात्राएं घायल है। घटना से गुस्साये छात्रा के परिजन और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । मामला दुर्ग जिले के अँजोरा थाना का है ।

मिली जानकारी केअनुसार अंजोरा थाना अंतर्गत ग्राम चंगोरी की ओजस्वी पारकर 13 वर्ष आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। आज शनिवार की सुबह वह अपने घर से ट्यूशन के लिए अंजोरा गई थी। सायकल से वह अपने 2 सहेलियों के साथ ट्यूशन से वापस अपने गाँव लौट रही थी। इसी बीच थनोद मोड के पास विपरीत दिशा से भूसा से भरे हुए ट्रक ने ओजस्वी को अपनी चपेट में ले लिया। वह साइकिल सहित ट्रक के नीचे आ गई। वहीं उसकी 2 सहेलियां ठोकर लगने से दूर जाकर गिरीं। उन्हें भी चोटें आई।

घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों और परिजनों ने चक्काजाम कर दिया है । वे ट्रक के सामने ही धरने पर बैठ गए है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिस की लेकिन वे असफल रहे। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। बताया जा रहा है कि फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

बाइक सवारों पर गिरा कोयले से भरा ट्रेलर, पिता-पुत्री समेत 4 लोग दबे

Related Articles

Back to top button