बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा, मंत्री पद को लेकर कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। श्री अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर त्याग पत्र दिया है। बता दें कि श्री अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा से विधायक चुने गए थे। वर्तमान में लोकसभा से निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया है।
बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। लोकसभा चुनाव में रायपुर क्षेत्र से बृजमोहन को भाजपा ने सांसद का चुनाव लड़ाया। जिसमें सबसे बड़ी मतों से जीत हासिल की है। नियमों के तहत वो एक ही पद पर रह सकते हैं। इसी वजह से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान विधायकगण अजय चंद्राकर, राजेश मुणत, अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, गुरू खुशवंत साहेब, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित भाजपा नेता मौजूद थे।
भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं
सांसद बृजमोहन अग्रवाल 24 जून से संसद के नए सत्र में शामिल होने दिल्ली जाएंगे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आज विधायक पद से इस्तीफा देना मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है। जनता के प्यार और आशीर्वाद से पिछले 35 सालों से भी ज्यादा समय से विधायक रहा हूं। विधानसभा में मेरे पुराने और नए साथी हैं जो एक परिवार की तरह है। लेकिन नियमतः लोकसभा सदस्य चुने जाने के 14 दिनों के अंदर विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देना पड़ता है। इसलिए बड़े भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं।
जनता ने नई जिम्मेदारी दी है
उन्होंने कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व और रायपुर लोकसभा की जनता ने नई जिम्मेदारी दी है। नई ऊर्जा के साथ रायपुर लोकसभा और छत्तीसगढ़ के लिए काम करूंगा। अपनी जनता के लिए जैसे उनका मोहन था, आगे भी वैसा ही उनका मोहन रहेगा। मंत्री पद को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के अधिकारों में है कि वह वो 6 महीने तक मंत्री रख सकते हैं।
सदन में बृजमोहन की कमी खलेगी – डॉ. रमन
त्यागपत्र लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि, यह उनके लिए बहुत भावुक पल है। पिछले कई दशकों से बृजमोहन अग्रवाल के साथ काम किया। विधानसभा कार्यवाही के कुशल संचालन में बृजमोहन अग्रवाल जी से बहुत कुछ सीखने को मिला है। अब सदन में उनकी कमी खलेगी। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल जी को सांसद सदस्य के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है जिसके लिए वो बृजमोहन अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH