युवक का अपहरण कर बेसबॉल से अधमरा होने तक पीटा, फिर मरा समझकर 30 किमी दूर फेंका, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में एक युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक जबरदस्ती अपने ले आए। घर में युवक को बंधक बनाकर रखा और बेसबॉल से जमकर पिटाई की। युवक पर चाकू से भी हमला किया गया है। यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गुढियारी निवासी शंकर ठाकुर ऑटो चलाता है। 15 जुलाई की रात 10 बजे वह ई-रिक्शा को मालिक के पास छोड़कर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान प्रिंस बागड़े, अंकुश और अन्य युवक ने रास्ते में रोककर पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगे। इसके बाद तीनों ने शंकर को खींचकर जबरदस्ती घर ले गए। जहां बेसबॉल और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार शंकर और प्रिंस का पुराना विवाद है। प्रिंस का आरोप है कि वह शंकर की वजह से जेल गया था। इसका बदला लेने के लिए उसने शंकर का अपहरण किया।

वीडियो बना कर सोशल मीडिया में किया वायरल

बदमाशों ने मारपीट का वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टा में वायरल किया। वीडियो में आरोपी ने शंकर के एक बार पैर पर, फिर उसके घुटनों पर वार कर तोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान शंकर उनसे छोड़ने की मिन्नतें करता है, लेकिन आरोपी उसे पीटते रहते हैं। युवक जब बेसुध हो गया, तब बदमाशों ने मंदिर हसौद में सड़क किनारे छोड़कर भाग गए। युवक रातभर दर्द से चिल्लाता रहा। सुबह होश आने के बाद उसने एक व्यक्ति से मदद मांगी। जिसके बाद 112 की मदद से युवक को मंदिर हसौद के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां शंकर के परिजनों ने उसे मेकाहारा अस्पताल लाकर भर्ती किया।

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद युवक ने परिजनों ने रामनगर चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने 2 आरोपी प्रिंस बागडे और अंकुश के अलावा 2 दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हाफ मर्डर एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

वीडियो :-                   DELETE

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

होटल बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, न्यूड फोटो वीडियो बनाकर परिवार वालों को भेजा, आरोपी गिरफ्तार

 

Related Articles

Back to top button