सिर्फ पापा की परी नही, वक्त आने पर दुर्गा काली और चंडी का रूप भी धारण करना है – थाना प्रभारी प्रियांशु तिवारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यालय की छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और पुलिस थाना गोबरा नवापारा में जाकर मानवता के रक्षक पुलिस जवानों एवं धरती पर भगवान स्वरूप डॉक्टरों की कलाई पर रंग बिरंगी राखी बांधकर उनसे बेटी, बहन और मां की रक्षा का उनसे संकल्प लिया।

कन्या भारती प्रमुख सरोज कंसारी ने बताया कि स्कूल में राखी बाजार एवं थाल सजावट की प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने अपने हाथ से चावल, रोली, चार्ट पेपर की सहायता से राखी बनाई। जिसमे लगभग पचास बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों में रचनात्मक क्षमता का विकास करने, उनमें समाज परिवार और देश के प्रति कर्त्तव्य और ज़िम्मेदारी सेवाभाव और देशभक्ति का संचार करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिका शिक्षा प्रमुख हुलेशवरी, नेहा सोनकर के मार्गदर्शन में लगभग पांच दर्जन राखी बच्चो की टीम ने तैयार की ।

विद्यार्थी जीवन सबसे अच्छा अवसर

इस अवसर पर डॉक्टर तेजेन्द्र साहू ने कहा की खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। सदकार्य में लगे रहिए एक दिन मंज़िल जरूर मिलेगी। कभी हार न माने। अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने विद्यार्थी जीवन सबसे अच्छा अवसर है। शिशु मंदिर संस्कार के लिए अग्रणी संस्था हैं जहां से पढ़कर मुझे भी आज सेवा का यह अवसर मिला है।

कभी खुद को कमजोर मत समझना

नवापारा थाना प्रभारी प्रियांशु तिवारी ने सभी बहनों को हमेशा जागरुक, सतर्क और आत्मरक्षा के हुनर सीखने का संदेश देते हुए कहा कि बेटियां देश की शान हैं कभी किसी के अत्याचार को नही सहना है। कोई भी परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करे। समय के साथ आगे बढ़ना हैं, सिर्फ पापा की परी नही, वक्त आने पर तुम्हे दुर्गा काली और चंडी बनकर देश के वहसी राक्षसो का अंत भी करना हैं। तुम में अदम्य साहस हैं कभी खुद को कमजोर मत समझना।

विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य नरेश यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, वाल्मीकि धीवर के मार्गदर्शन में रक्षा सूत्र बांधने का यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरुर पढ़े

बहनों ने भाई के कलाई पर बांधा रक्षासूत्र, लंबी उम्र की कामना के साथ भाइयों से लिया रक्षा का वचन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन