ड्राइवर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, आरोपी हेल्पर गिरफ्तार, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मालवाहक गाड़ी के हेल्पर ने ड्राइवर की हत्या कर दी। दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्साए हेल्पर ने कुल्हाड़ी मारकर ड्राइवर को मार डाला। मामले में पुलिस ने आरोपी हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा क्षेत्र के ग्राम देलारी में विद्यांचल एसएस ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। प्लांट में वीरेन्द्र खम्हारी (26) पिकअप चलाने का काम करता था। वहीं उसका साथी सूरज राठिया (20) साल हेल्पर का काम करता था। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कमरे में रहते थे। गुरुवार रात आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिसके बाद सूरज ने वीरेन्द्र पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वारदात के बाद सूरज वहां से टांगी लेकर प्लांट का दीवार फांदकर भाग गया।

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया

वीरेन्द्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर प्लांट के कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ा था। जिसे लेकर लोगों ने पिकअप से मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सूचना मिलते ही आरोपी की तालाश शुरू कर दी गई। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, ये वजह आई सामने

Related Articles

Back to top button