मानवता शर्मसार! पॉलीथिन में भरकर नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंका, पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। दरअसल, एक नवजात बच्ची का शव मिला है। किसी ने बच्ची का शव पॉलिथीन में लपेटकर झाड़ियों के अंदर फेंक दिया था। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार धमतरी शहर के दानिटोला वार्ड में सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। वार्डवासी जितेंद्र साहू के अनुसार उसका ऑटो पार्ट्स का दुकान है। यहां कार्यरत कर्मचारी खाना खाने के लिए घर गया था। लौटते समय अचानक नवजात शिशु के शव पर उसकी नजर पड़ी। उसने तत्काल ऑटो सेंटर मालिक को सूचना दी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

मामले की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

इधर बच्ची के शव मिलने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कई लोग इसे अवैध संबंध से जोड़कर देख रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि घर में बेटी होने की सजा नवजात को मिली है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: नदी में मिला नवजात शिशु का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button