हाइवा अनियंत्रित होकर नवनिर्मित प्रवेश द्वार से जा टकराया, बड़ा हादसा टला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नवनिर्मित प्रवेश द्वार से टकरा गया। इस हादसे में प्रवेश द्वार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

मंडी बोर्ड की लापरवाही

जानकारी के अनुसार नवापारा के कबीर आश्रम के पास छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड का प्रवेश द्वार का बोर्ड लगा हुआ था। यह जगह वैसे भी थोड़ी संकरी है और इस तरह के बोर्ड के लिए उपयुक्त नहीं है। इसे लगाए हुए कुछ दिन ही हुए थे कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार ट्रक ने प्रवेश द्वार के डिवाइडर में लगे पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल बेस समेत उखड़ गया और बोर्ड गिर गया, जिससे कुछ घंटों तक यातायात भी बाधित रहा।

ट्रक चालक गिरधर वर्मा के अनुसार वह वाहन में रेत लोड करने के लिए पास के गांव परेवाडीह जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रोशनी के कारण वह नियंत्रण खो बैठा। ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और प्रवेश द्वार के पोल से जा टकराया। हादसे में प्रवेश द्वार का बोर्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक खुद थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। आपको बता दें कि घटनास्थल से थाने की दूरी महज 200 मीटर होगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। घटना में चालक गिरधर को मामूली चोटें आई हैं। उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किसी तरह का कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के इस प्रवेश द्वार को बिना अनुमति के लगाया गया है। मंडी की ओर से किसी तरह का कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया कि उक्त कार्य किस मद से स्वीकृत है? लागत क्या है? एजेंसी कौन है? क्या कोई अनापत्ति ली गई? इस कार्य को गुपचुप तरीके से करवाने के पीछे भ्रष्टाचार से इनकार नहीं किया जा सकता।

अवैध रेत परिवहन भी है कारण

नवापारा के आसपास के कई गांवों में अवैध रेत खदानें संचालित हो रही हैं। प्रतिदिन 500 से 700 हाइवा रेत का अवैध परिवहन होता है। अधिकांश चालक नशे की हालत में और तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ये सभी वाहन शहर से होकर गुजरते हैं, यदि यह अंदरूनी क्षेत्र में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में गोबरा नवापारा के मंडी सचिव रामलाल साहू से उनके नंबर में बार बार संपर्क करने पर भी नेटवर्क से बाहर बताता रहा। वहीं बोर्ड के कार्यपालन अभियंता श्री पटेल ने भी फोन नहीं उठाया। व्हाट्सएप में संदेश भेजने के बाद भी उत्तर नहीं दिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मारते हुए घर में घुसा, कार क्षतिग्रस्त, घर की दीवार गिरी

Related Articles

Back to top button