पत्नी ने अपनाया ईसाई धर्म, पति ने लगा ली फांसी, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाया ये आरोप, दीवाल पर लिखा सुसाइड नोट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड से पहले मृतक ने अपने कमरे की दीवार पर प्रताड़ित होने का जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी से पहले युवक ने थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत भी की थी। हालांकि पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े आरोप का खंडन किया है। मामला बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा नगर के वार्ड 11 निवासी गजेन्द्र देवांगन (35 वर्ष) की पत्नी धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाती थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। शुक्रवार को गजेन्द्र घर की दीवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले युवक लिखित शिकायत लेकर थाने भी गया था।
ईसाई धर्म अपना चुकी है पत्नी
शिकायत पत्र में उसने अपनी पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ प्रताड़ना और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। गजेन्द्र ने शिकायत पत्र में लिखा है कि ‘‘मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन अक्सर मुझसे विवाद करती है और बच्चों को छोड़कर मायके चली जाती है। वो ईसाई धर्म अपना चुकी है। इसे लेकर मुझे आपत्ति है। उचित कार्रवाई की जाए।’’ लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि हालांकि पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े आरोप का खंडन किया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाही कर रही है।
बता दें कि धर्म परिवर्तन के दबाव में आकर युवक के आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। इसके पहले धमतरी जिले के अर्जुनी इलाके के ग्राम पाटियाडीह में निवासी लीनेश साहू (30) ने 7 दिसंबर को सुबह घर में फांसी लगा ली। मृतक के मोबाइल में जांच करने पर वाट्सअप स्टेटस मिला, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास-ससुर, डेढ़ सास और साली पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने व परेशान करने की बात लिखी। इस मामले में पुलिस ने पत्नी, सास-ससुर समेत 5 पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
धर्म परिवर्तन के दबाव में युवक ने की आत्महत्या: पत्नी, सास-ससुर समेत 5 पर FIR दर्ज, 4 गिरफ्तार