त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन : रायपुर जिले में सरपंच, पंच और जनपद के लिए आरक्षण की कार्रवाई 28 और 29 दिसंबर को

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पंच पदों के लिए विभिन्न स्थानों के आरक्षण की कार्रवाई 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे सभी ब्लाॅकों के जनपद कार्यालय में आयोजित की गई है। इस दौरान पंच पदों के लिए प्रवर्गवार एवं महिलाओं के लिए प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन एवं आरक्षण की कार्रवाई होगी।
इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आदेश जारी किया है। जिले के ग्राम पंचायत के पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन एवं आरक्षण के लिए नियमानुसार कार्रवाई धरसींवा के जनपद पंचायत कार्यालय, तिल्दा-नेवरा के जनपद पंचायत कार्यालय, अभनपुर के जनपद पंचायत कार्यालय एवं आरंग के जनपद पंचायत कार्यालय में होगी।
सरपंच पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई 29 दिसंबर को
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के ग्राम पंचायत के सरपंच पदों के लिए प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आरक्षण एवं आबंटन की कार्रवाई जिले के चारों ब्लाॅक के जनपद कार्यालयों में 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से होगी। जिले के ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिए आरक्षण और आबंटन की कार्रवाई धरसींवा के जनपद कार्यालय, तिल्दा-नेवरा के जनपद कार्यालय, अभनपुर के जनपद कार्यालय एवं आरंग के जनपद कार्यालय में आयोजित की गई है।
जनपद पंचायत के सदस्य पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई 29 दिसंबर को
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत के सदस्य पदों के लिए प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आरक्षण एवं आबंटन की कार्रवाई जिले के चारों ब्लाॅक के जनपद कार्यालयों में 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी। जनपद सदस्यों के लिए आरक्षण और आबंटन की कार्रवाई धरसींवा के जनपद कार्यालय, तिल्दा-नेवरा के जनपद कार्यालय, अभनपुर के जनपद कार्यालय एवं आरंग के जनपद कार्यालय में आयोजित की गई है।
जनपद अध्यक्ष पदों के लिए 29 दिसंबर
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जनपद अध्यक्ष पदों के लिए प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आरक्षण एवं आबंटन की कार्रवाई कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सोसायटी सभा कक्ष में 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष पद एवं सदस्यों के लिए प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन एवं आरक्षण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e