ऐसो आराम की जिंदगी के लिए अपना रहे ये तरीका, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये काम, अभी बंद करें, वर्ना..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बढ़ती महंगाई के दौर में हर किसी को पैसों की जरूरत है? हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा की लालसा रखता है। क्योंकि रोजमर्रा की चीजें भी आज व्यक्ति के बजट से बाहर हो गई हैं। इसलिए लोग अपनी पारंपरिक आय के स्रोतों से अलग कमाई के नए विकल्प तलाश रहे हैं। कुछ लोगों ने जहां पार्ट टाइम काम शुरू कर दिया है, वहीं कुछ लोगों ने सट्टा और लॉटरी जैसे खेलों को अपनी आय बढ़ाने का जरिया बना लिया है।

भाग्यशाली बनाते लखपति-करोड़पति

सट्टा और लॉटरी ऐसे खेल हैं जहां लोग थोड़ा निवेश करके बहुत कम समय में ढेर सारा पैसा कमा लेते हैं। यहां कई लोगों को रातों-रात अमीर बनते देखा गया है। लेकिन ये खेल तमाम तरह के जोखिमों से भरे हुए हैं और इनमें नुकसान होने के भी कई चांस हैं। कुछ लोगों के हाथ यहां बड़ी सफलता लगती है तो कुछ निराश होकर लौटते हैं। क्योंकि सट्टा और लॉटरी का खेल लकी नंबर पर निर्भर करता है और वो उसी को मिलता है जो भाग्यशाली होता है।

भारत के अधिकांश राज्यों में है बैन

बता दें भारत में सट्टे को अपराध माना गया है, जिस पर आरोपी को जेल का प्रावधान है। कई राज्यों में ऑनलाइन सट्टेबाजी को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। लेकिन दुनियां में कई देश ऐसे हैं जहां सट्टा वैध है और खुलेआम सट्टेबाजी एक सामान्य खेल की तहर ही खेला जाता है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम के साथ ही अन्य देशों में सट्टेबाजी वैध है। यहां की सरकारें बेटिंग से राजस्व जोड़ती हैं। अगर आपको लगता है कि आप जोखिम उठा सकते हैं तो ही इस तरह के खेल में निवेश करें।

आपको बता दें कि ‘‘छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज’’ ऐसे किसी भी खेल में जहां जोखिम हो, खेलने के लिए किसी को प्रोत्साहित नहीं करता है। ऐसे में‘छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज’’ इन खेलों से दूर रहने की अपील करता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

अवैध होने के बावजूद धड़ल्ले से खेला जा रहा सट्टा-मटका, जानिए क्या होता सट्टा-मटका किंग

Related Articles

Back to top button