सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर रायपुर NH में चक्का जाम, अभिभावकों ने कहा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर पिछले एक माह से धरना प्रदर्शन कर रहे B.Ed सहायक शिक्षकों के अभिभावकों ने आज रायपुर में शांतिपूर्ण अनुनय यात्रा निकाली। सभी शिक्षक अपने अभिभावकों के साथ तेलीबांधा थाना से चलकर घड़ी चौक में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान बीच में ही पुलिस ने इन्हें रोक लिया।
यात्रा को रोकने से निराश अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान हाईवे पर लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। यह स्थिति अभिभावकों के आक्रोश और अपनी मांगों को लेकर उनकी गहरी चिंता को दर्शाती है।
शासन संज्ञान ले और ठोस कदम उठाए
शिक्षकों के अभिभावकों ने कहा कि उनका उद्देश्य सरकार और प्रशासन तक अपनी व्यथा पहुंचाना था। इस यात्रा के लिए पहले ही सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती करते हुए और बेरिकेट्स लगाकर मरीन ड्राइव, तेलीबांधा में उन्हें रोक दिया गया। हम मांग करते हैं कि शासन तत्काल इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान ले और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए।
अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और समायोजन के अभाव में न केवल शिक्षकों का भविष्य खतरे में है, बल्कि इससे उनकी संतानें और पूरा परिवार भी प्रभावित हो रहा है।
चुनाव का करेंगे बहिष्कार
बता दे कि B.Ed सहायक शिक्षक पिछले एक महीने से रायपुर के धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कई शांतिपूर्ण प्रयास किए हैं, लेकिन अब तक उनसे किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने मुलाकात नहीं की। इस उदासीनता से शिक्षक और उनके परिजन गहरे आहत हैं।
उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमारी अनदेखी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं। यदि हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है। साथ ही हम सपरिवार आगामी चुनावों का बहिष्कार भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6