राजिम-अभनपुर मार्ग में सड़क हादसा, यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम-अभनपुर मार्ग में तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना 21 जनवरी की है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की 10 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर-राजिम मार्ग में ग्राम गातापार बड़े नहर के पास मंगलवार 21 जनवरी को यात्री ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार डेरहाराम साहू (46 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पतात में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान 30 जनवरी की रात करीब 2 बजे डेरहाराम की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर का रहने वाला था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक डेरहाराम साहू मठपुरैना रायपुर का रहने वाला था। वह अपने साथी केशव साहू के साथ 31 जनवरी को गरियाबंद जिले के ग्राम छिदौला किसी काम से गए थे। काम निपटने के बाद दोनों वापस रायपुर लौट रहे थे। बाइक केशव चला रहा था। वे दोपहर 3.30 बजे ग्राम गातापार के नहर के पास पहुंचे थे कि महादेव ट्रेवल्स की बस के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में केशव का मामूली चोट लगी, जबकि डेरहाराम के सिर एवं अन्य जगह चोट लगी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। ईलाज के दौरान 30 जनवरी को डेरहाराम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी बस चालक के खिलाफ BNS की धारा 281, 125(a), 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Video
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दो बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल











