पहाड़ में मिला युवती का जला हुआ शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवती का अधजला शव मिला है। घटना की सूचना कोटवार ने पुलिस को दी। सूचना मिले ही पुलिस और फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 20-22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार पाली इलाके में चैतुरगढ़ राहा सपलवा पहाड़ पर एक युवती का अर्धजला शव मिलने की सूचना पुलिस को गांव के कोटवार ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवती के गले में कपड़ा बंधा मिला है। पुलिस को आशंका है कि पहले कपड़े से गला घोंटकर हत्या की गई। फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया।

गांवों में मुनादी, वॉट्सऐप पर भेजा गया फोटो

शव बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं मृतका की पहचान के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही वॉट्सअप और सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर किए जा रहे हैं। पुलिस जिले के सभी थानों से लापता युवतियों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक की मिली अधजली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, शरीर पर चोट के निशान

Related Articles

Back to top button