श्रद्धांजलि सभा का आयोजन : विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल नवापारा द्वारा नितुल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नवापारा नगर सहित अंचल में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह हनुमान मंदिरों में सुबह से ही साज सज्जा और तैयारियां की जा रही थी जिसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर कई जगहों पर भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

वहीं गत दिनों नवापारा नगर में हनुमान जन्मोत्सव के तैयारी के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता नितुल देवांगन की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। इस लिए नगर में सभी शोभायात्रा और बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था। बजरंग दल द्वारा कल 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन स्व. नितुल देवांगन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में बजरंग दल के सुमित सोनी, मुकेश निषाद, लल्ला महाराज, खुशवंत, राघव, मेहुल, कृष्णा, राहुल, कान्हा, दीपक, राजा, निखिल, मनु, गौरव, ओसो, चन्दन, सागर, धीरज, दादू सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगरपालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, भाजपा नपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, धीरज साहू, गुलाब राव, मुकुंद मेश्राम, टिंकू सोनी, सौरभ जैन, कुणाल मिश्रा, देवेन्द्र सेन, ललित साहू, राजू, गोविंदा कंसारी सहित अनेकों लोगों ने मिलकर नितुल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही श्रद्धांजलि स्वरूप प्रसादी का वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक की मौत के बाद बजरंग दल ने शोभायात्रा कार्यक्रम किया रद्द, लिए ये निर्णय

Related Articles

Back to top button