हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला, हाथी निगरानी दल ने देखा शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। सुबह जब हाथी निगरानी दल ने ग्रामीण का शव देखा तो विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बायसी निवासी भगत राम राठिया (50) गुरुवार सुबह करीब 5 बजे घर से निकलकर आमगांव बीट के 372 आरएफ की ओर कहीं जा रहे थे। तभी अचानक उनका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटक-पटक कर मार डाला। सुबह जब हाथी निगरानी दल जंगल में पहुंचा तो उन्हें ग्रामीण का शव दिखा। उन्होंने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी।
2 हाथी कर रहे विचरण
घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ रेंजर वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वनकर्मियों ने बताया कि क्षेत्र में दो हाथी घूम रहे हैं। वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर रखे हुए है। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है।
गरियाबंद से धमतरी पहुंचे 2 दंतैल हाथी
इधर गरियाबंद से 2 दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर धमतरी के जंगल में घुस आए हैं। वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने 10 गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। गांव-गांव जाकर लोगों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी जा रही है। हथबंद, उत्तर सिंगपुर, जलकुंभी, रेंगाडीह, परसाबुड़ा, राजाडेरा गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका गया है। कोरगांव, मडेली, चारभांठा, बकोरी, बूढ़ाराव, बानियातोरा और सोनपैरी में भी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
बता दें कि गरियाबंद के जंगलों में लंबे समय से हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। 2 दंतैल हाथियों के धमतरी पहुंचने से वन विभाग ने कर्मचारियों को निगरानी में ड्यूटी लगाया है। हाथियों की मौजूदगी मसानडबरा बीट के कक्ष क्रमांक 126 में दर्ज की गई। यह इलाका अरसीकन्हार सर्कल के अंतर्गत आता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में फिर पहुंचे दो दंतैल हाथी, इन ग्रामों के लिए अलर्ट जारी