ब्रेकिंग: तहसीलदारों का ट्रांसफर, राजकुमार साहू होंगे गोबरा नवापारा के नये तहसीलदार, आदेश जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार राजकुमार साहू को गोबरा नवापारा का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है। वहीं अशोक कुमार जंघेल को सारागांव भेजा गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 से संबंधित निर्वाचन कार्य संपादन हेतु राजकुमार साहू तहसीलदार को छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय एवं अशोक कुमार जंघेल, नायब तहसीलदार को स्थानीय निर्वाचन शाखा, जिला कार्यालय रायपुर में संलग्न किया गया था।
निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद राजकुमार साहू को गोबरा नवापारा में तहसीलदार के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं अशोक कुमार जंघेल नायब तहसीलदार नवापारा को सारागांव में पदस्थ किया गया है। आगामी आदेश तक सृजन सोनकर अतिरिक्त तहसीलदार के रूप में पदस्थ रहेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p