गरियाबंद में कार के ऊपर गिरा विशाल पेड़, कार के उड़े परखच्चे, टली बड़ी दुर्घटना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राकेश :– गरियाबंद में कार के ऊपर एक बड़ा पेड़ गिर जाने से कार के परखच्चे उड़ गए है। गनिमत रहा की कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। कार को जेसीबी के माध्यम से खींच कर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद के वार्ड नंबर 8 आर ई एस विभाग के पीछे रहवासी कालोनी मौजूद है। वहाँ आसपास बड़े पेड़ मौजूद है। कार मालिक ने एक पेड़ के पास में ही कार खड़ी की थी। तभी शाम लगभग 6 बजे एक बड़ा पेड़ भरभराकर कार के ऊपर गिर पड़ा। जिससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अंदर उस समय कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि उस जगह पर कालोनी के बच्चे शाम को खेलने पहुंचते है। लेकिन कल वहाँ कोई नहीं पहुंचा था। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई।

हादसे के बाद कार को जेसीबी से खिंचकर बाहर निकाला गया। मुहल्ले वासियों का कहना है कि उस जगह पर कुछ पेड़ और भी है जो जर्जर हो चुके है। अभी आंधी तूफान का मौसम भी चल रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना भी घट सकती है। लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि बाकी जर्जर पेड़ों को भी वहाँ से हटाया जाए ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो।  

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

दसपुर में अचानक आए तूफ़ान ने मचाई तबाही, घर पर गिरा विशाल पेड़, बाल-बाल बचीं दादी-पोती

Related Articles

Back to top button