दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, सड़क पर बिखरी लाशें, 2 महिला सहित 3 की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामला कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोगा पानपदरड़ेग के पास रविवार शाम कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 AX16411 ने बाइक क्रमांक CG19 BP 5640 को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के आगे फंस गई और ट्रक तीनों बाइक सवारों को रौंदता हुआ आगे निकल गया।

हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए, जिसने भी यह दृश्य देखा वह सहम गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button