धमतरी के ज्वेलरी शॉप में पिता-पुत्री को मारी गोली, दो नकाबपोशों ने दुकान में घुसकर चलाई गोलियां

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी के ज्वेलरी शॉप में नकाबपोशों ने संचालक और उसकी बेटी को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे लूट के इरादे से दो नकाबपोश दुकान में घुसे। दुकान में संचालक और उसकी बेटी मौजूद थे। बदमाशों ने मालिक के सिर पर बंदूक की बट से हमला किया। साथ ही उसकी बेटी पर भी फायरिंग की, लड़की के पैर में गोली लग गई। घटना धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
युवती के पैर में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, धमतरी में पावर हाउस के सामने स्थित बरडिया ज्वेलरी शॉप में मंगलवार रात करीब 8.30 बजे गोली चली। दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसे। दुकान में मालिक भंवरलाल बरडिया और उनकी बेटी नेहा बरडिया मौजूद थे। बदमाशों ने सबसे पहले भंवरलाल बरडिया (56) पर हमला किया। व्यापारी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। बदमाशों ने उसकी बेटी पर गोली चलाई, जो नेहा के पैर को छूती हुई निकल गई। नेहा भी घायल होकर गिर पड़ी। घटना के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने खून से लथपथ भंवरलाल और नैना को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी मणिशंकर चंद्रा, कोतवाली टीआई राजेश मरई समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूटपाट के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि लूटपाट नहीं हुई है, इसलिए पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।
घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद देर रात डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शहर की सीमाओं पर 15 जगहों पर नाकेबंदी की है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अफसरों को भरोसा है कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे। घटना से व्यापारियों में रोष है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm