अभनपुर में नाबालिग युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम भरेंगाभाठा निवासी दुर्गेश सतनामी पिता गैंद राम (23 वर्ष) ने अभनपुर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। डरी-सहमी नाबालिग ने किसी तरह यह बात अपने परिजनों को बताई। फिर वह परिजनों के साथ अभनपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1) और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
रिश्ता हुआ कलंकित: पिता ने 16 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार