मुख्यमंत्री ने शहीद एएसपी के पार्थिव शरीर को दिया कांधा, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद श्री गिरपुंजे के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और उन्हें इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद श्री गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा।
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद आकाश राव गिरेपुंजे को पूरे राजकीय सम्मान और विधि विधान के साथ अंतिम विदाई दी गई। राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट श्मशान में उनके सुपुत्र सिद्धांत गिरेपुंजे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
अंतिम विदाई के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनका बलिदान हर जवान के दिल में प्रेरणा और जोश बनकर जीवित रहेगा। यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा यह हम सबका संकल्प है। वीर आकाश का यह जज़्बा हमें अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी और निष्ठा की सीख देता है।
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि शहीद आकाश राव गिरेपुंजे जी का जाना हम सभी तथा प्रशासन के लिए बहुत बड़ी क्षति है, हम व्यथित है। हमने उनके साथ कार्य भी किया है। निष्ठावान, देशभक्त, हंसमुख आकाश आपकी आत्मा को ईश्वर श्री चरणों में स्थान दें। पूरी प्रशासनिक व्यवस्था परिवार के साथ है।
मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरन्दर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, शहीद के परिजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक