एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या की कोशिश, तीन बच्चों की मौत, पति-पत्नी की हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर सेवन आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र का है।

कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया

जानकारी के अनुसार परतापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर के शांतिनगर निवासी देवेंद्र बैरागी (40 वर्ष) शनिवार को बाजार से कोल्ड ड्रिंक खरीदकर लाया। देवेंद्र ने पहले से ही उसमे जहर मिला दिया था। देवेंद्र ने सबसे पहले अपने तीनों बच्चों वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ति बैरागी (7 वर्ष), देवराज बैरागी (5 वर्ष) को कोल्ड ड्रिंक पिला दी। फिर उसकी पत्नी नमिता बैरागी (35 वर्ष) और खुद भी पी ली। कोल्ड ड्रिंक पीते ही तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों के बेहोश होते ही मां चिल्लाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पति-पत्नी दोनों ही जमीन पर बेहोश पड़े थे। ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि नमिता गर्भवती है। अभी उसकी क्या हालत है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है।

पारिवारिक विवाद और प्रेम-प्रसंग का शक 

घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी राकेश कुर्रे, एसडीओपी रवि कुजूर परतापुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार पिछले कुछ महीनों से तनाव में था। देवेंद्र और नमिता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने पारिवारिक विवाद और प्रेम-प्रसंग के शक के चलते घटना होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

सरकारी क्वार्टर में मिले पति-पत्नी और दो बच्चों के शव, इस बात की आशंका, पुलिस ने कही ये बात

Related Articles

Back to top button