सूटकेस के अंदर मिली युवक की लाश, पैर को बांधकर सीमेंट से भर दिया सूटकेस, इलाके में दहशत का माहौल,VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : राजधानी रायपुर में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, सूटकेस के अंदर एक युवक की लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर इलाके के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के वंडरलैंड वाटर पार्क के पास सुनसान इलाके में एक बड़ी पेटी संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। जिसके अंदर एक सूटकेस था। दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूटकेस खोलकर अंदर देखा तो एक युवक की लाश मिली। जिसे बुरी तरह मोड़कर रखा गया था। उसके पैर बंधे हुए थे और उसके ऊपर सीमेंट की परत चढ़ा दी गई थी।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को छिपाने के मकसद से यह तरीका अपनाया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार, सीमेंट का मोटा प्लास्टर शव के सड़ने पर बदबू को रोकता है। यही कारण है कि हत्यारों ने हत्या के बाद युवक के शव को ट्रंक में ठूंस दिया और फिर उस पर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव की हालत देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई होगी। पुलिस को इंद्रप्रस्थ कालोनी का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें पेटी एक पुरानी अल्टो कार में रखकर लाया जा रहा है। फुटेज के अनुसार हत्यारे सुबह करीब 9.30 बजे पेटी फेंकने आए थे। कार की पिछली नंबर प्लेट टूटी हुई है लेकिन सामने की नंबर प्लेट में सीजी 04 बी- 7700 लिखा है। जांच में पता चला है कि ये नंबर प्लेट 2005 की किसी सेंट्रो कार का है। यानी हत्यारों ने कार की नंबर प्लेट बदल दी थी।

सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के लिए अहम सुराग माना जा रहा है। साथ ही आसपास के इलाकों के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। घटना के बाद इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दहशत का माहौल है। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर हर एंगल से जांच की जा रही है।

सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा

पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। रायपुरा इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड के पास सूटकेस में शव मिलने की घटना ने पूरे शहर को दहला दिया है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ऐसी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। ये घटना साफ़ बताती है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? जनता डरी हुई है, सरकार बेखबर है! इस जंगलराज पर रोक लगाना ज़रूरी है !

वीडियो 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

आधी रात को इस हालत में मिली युवती की लाश, परिजनों के उड़े होश, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button