नाबालिग लड़की की हत्या की खेत में फेंका शव, रिश्तेदार ने की हत्या, ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका और आरोपी दोनों रिश्तेदार है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। आरोपी को शक था कि युवती का किसी और के साथ अफेयर है। इसी शक में उसने हत्या की थी। मामला खरोरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक खरोरा क्षेत्र के ग्राम बेलदारशिवनी निवासी मुस्कान धीवर (16 वर्ष) 26 जून की दोपहर 1 बजे से घर से लापता थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 27 जून की सुबह 11 बजे उस का शव गांव के पास खेत में मिला था।
घटना स्थल के पास ही एक चाकू और गमछा मिला था। जिससे आरोपी साहिल धीवर की पहचान हुई। जांच में पता चला कि साहिल धीवर और मुस्कान धीवर दूर के रिश्तेदार हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। साहिल को शक था कि मुस्कान का किसी और से अफेयर है। वह फोन पर किसी दूसरे लड़के से बात करती है। इसी शक में साहिल ने मुस्कान की हत्या की साजिश रची।
महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार हुआ आरोपी
आरोपी साहिल ने मुस्कान को घुमाने के बहाने गांव के बाहर तालाब के पास ले गया। वहां चाकू और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया। साहिल धीवर की जब तलाश की गई तो पता चला कि वह अपनी बाइक को भाटापारा रेलवे स्टेशन में खड़ी किया था। वह महाराष्ट्र की ओर भाग रहा था। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR











