खड़ी हाईवा में जा घुसे बाइक सवार: दो युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) धमतरी :- जिले में देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवक की मौत हो गई है। बाइक सड़क किनारे खड़ी हाईवा से जा टकरा गई। घटना के बाद बाइक तो खड़ी रही, लेकिन दोनों युवकों का सिर हाईवा से टकराकर बुरी तरह से फट गया। सिर फटने से सड़क पर खून का फव्वारा बह निकला।
पुलिस के मुताबिक, हादसा नगरी से करीब 1 किमी पहले पेट्रोप पंप के करीब हुआ। बाइक क्रमांक सीजी 05 एएम 4613 पर 2 दोस्त नगरी से दुगली-धमतरी की ओर जा रहे थे। रात करीब 9 बजे वे सड़क किनारे खड़े हाईवा क्रमांक सीजी 04 एम 9048 से टकरा गए। बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि बाइक का आधा हिस्सा हाईवा के अंदर घुस गया। मृतकों का नाम ऋषभ मंडावी और अभय नाग बताया जा रहा है।
नगरी टीआई दिनेश कुमार कुर्रे ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया है। बाइक और हाईवा दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हाईवा चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button